हाथरस मामले में बड़ा खुलासा,अब पुलिस की एक और लापरवाही आई सामने

हाथरस। यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। लड़की से गैंगरेप के मामले में जेल भेजे गए 4 आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग निकला है।बावजूद इसके पुलिस ने बिना छानबीन के उसे अलीगढ़ जेल भेज दिया, जबकि कानून के मुताबिक उसे बाल सुधार गृह भेजा जाना चाहिए था। इतना ही नहीं आरोपी की पहचान भी उजागर कर दी गई। वहीं इस बात का खुलासा सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान किया है। इस खुलासे के बाद के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। इस खुले के बाद सीबीआई निलंबित हुए पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है।

हाथरस में 19 साल की दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई करने लगी है। सीबीआई इस मामले में सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है। इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो एक आरोपी के घरवालों ने उसके नाबालिग होने का सबूत दिया। सबूत के तौर पर नाबालिग की हाई स्कूल की मार्कशीट दिखाई जिसके बाद पुलिस की इतनी बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ।

बता दे, इस मामले में पहले दिन से ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गए थे जिसके बाद पुलिस की एक एक लापरवाही का खुलास हो रहा है पहले पुलिस ने पीड़िता की मौत के बाद घर वालो के बिना मर्जी के उसका जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की काफी फजिहत हुई थी।

LIVE TV