हाथरस पीड़िता के नाम पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह झूठ

यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई घृणित वारदात के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि वह पीड़िता की है। लेकिन जिस लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह दरअसल में कोई और है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर चंडीगढ़ की मनीषा यादव की है। जिनकी मौत तकरीबन 2 साल पहले बीमारी के चलते हो गयी थी। हालांकि उसी तस्वीर इस बीच वायरल हो रही है। वहीं तस्वीर को लेकर जो दावा किया जा रहा है वह भी पूरी तरह से झूठा है। लेकिन लोग बिना सोचे समझे इस तस्वीर को वायरल करने में लगे हुए हैं। वहीं पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए इसी तस्वीर के सहारे तमाम हैशटैग ट्रेंड करवाए जा रहे हैं।

कई लोग गन्ने के खेत में खड़ी मुस्कुराती हुई मनीषा की फोटो शेयर कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह लड़की हाथरस गैंगरेप पीड़िता है। मनीषा चंडीगढ़ के रामदरबार कालोनी में रहती है। मनीषा की शादी 21 जून 2018 को हुई थी। उसे पथरी की बीमारी थी और बीमारी बढ़ने के बाद 22 जुलाई 2018 को उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद मनीषा के पिता ने बुधवार को चंडीगढ़ के एसएसपी को शिकायत की है। इसी के साथ उन्होंने गुहार लगाई है कि उनकी बेटी की तस्वीरों को वायरल करने से रोका जाए।

LIVE TV