हाथरस गैंगरेप केस : खेत की मेड़ पर बैठकर रोई पीड़िता की मां, सीबीआई की महिला अफसर ने…

हाथरस में कथित गैंगरेप के मामले को लेकर सीबीआई की टीम अभी तक 5 बार पीड़िता के परिवार से पूछताछ कर चुकी है। इस बार हुई पूछताछ के बाद पीड़िता की मां खेत की मेड़ पर ही बैठकर रोने लगी। जिसके बाद सीबीआई की महिला अफसर ने उनके पास पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी और शांत करवाया।

आपको बता दें कि सीबीआई की ओर से लगातार की जाने वाली पूछताछ का दौर अभी भी जारी है। इस कड़ी में अभी तक 5 बार पीड़िता की मां, दोनों भाई, पिता और भाभी से पूछताछ हो चुकी है। कई बार तो यह पूछताछ का दौर गांव में चला जबकि कई बार उन्हें कैंप कार्यालय भी बुलाया गया। शुक्रवार को भई सीबीआई ने पीड़िता के बड़े भाई और मां को बुलाया। इसके बाद घटनास्थल पर ले जाकर दोनों से ही जमकर सवाल-जवाब किये। इस पूछताछ के बाद पीड़िता की मां वहीं मेड़ पर जाकर रोने लगी। जिसकी आवास सुनकर सीबीआई की महिला अधिकारी ने वहां जाकर उन्हें शांत करवाया।

इस कारण से छलके मां के आंसू
पीड़िता के पिता के अनुसार उन्हें अकसर बेटी की याद आती है। उन्होंने खुद अपने हाथों से पाल पोसकर उसे इतना बड़ा किया। इसके बाद जब भी वह घटनास्थल पर पहुंचते हैं तो उसे देख उनका दिल भर जाता है। पिता का कहना है कि जिसके घर का कोई सदस्य जाता है दर्द सिर्फ उसी को होता है।

LIVE TV