हाथरस कांड में अब थ्री लेयर सुरक्षा बनी समस्या का कारण, कोर्ट पहुंचा पीड़िता का परिवार

हाथरस में कथित गैंगरेप केस के बाद यूपी सरकार की ओर से पीड़िता के परिवार को थ्री लेयर सुरक्षा दी गयी है। हालांकि अब यही सुरक्षा व्यवस्था परिवार के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। वहीं अब परिवार की ओर से एक सामाजिक कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में अर्जी देकर राहत दिलाने की मांग की है। अर्जी में कहा गया है कि अत्यधिक सुरक्षा और पुलिस प्रशासन की बंदिशों की वजह से ही परिवार घर में कैद होकर रह गया है। जिसके बाद अर्जी में परिवार को लोगों से मिलने-जुलने और अपनी बात खुलकर कह सकने के लिए छूट दिये जाने की बात कही गयी है।

आपको बता दें कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता के परिवार की सुरक्षा का बंदोबस्त सरकार की ओर से किया गया था। सुरक्षा की कड़ी में बुधवार को पीड़िता के घर पर मेटल डिटेक्टर और सीसी कैमरे भी लगाए गये। इसी के साथ चौबीसों घंटे के लिए पुलिस वहां निगरानी कर रही है और परिवार के हर सदस्य की सुरक्षा के लिए 2-2 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। पीड़िता के घर के एंट्री प्वाइंट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और आने जाने वाले का नाम और पता दर्ज किया जा रहा है।

बनाई गयी नई व्यवस्था के तहत पीड़िता के परिवार को कई भी आने जाने की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को देनी होगी। इसी के साथ गांव में भी फोर्स की तैनाती की गयी है। जिसके बाद अब सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अर्जी में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन की बंदिशों के चलते ही परिवार घर में कैद होकर रह गया है।

LIVE TV