हाईवे पर सो रहे पिता-पुत्र के साथ हुआ कुछ ऐसा कि सुबह का सूरज तक नहीं देख पाए

यूपी के कानपुर में एक दर्दनाक हादसे से सनसनी फैल गई। शहर के मछरिया चौराहे के पास हाईवे किनारे सो रहे पिता-पुत्रों पर एक ट्रक मौत बनकर पलट गया। तीनों की मौत से इलाके में मातम का माहौल हो गया। साथ ही लोगों कहना है कि एनएचआई द्वारा कराए गए घटिया निर्माण कार्य की वजह से ये हादसा हुआ है। कहा कि निर्माण कार्य होने के दौरान ही स्थानीय लोगों ने इस पर प्रश्न उठाया था लेकिन एनएचआई ने एक न सुनी।

हाईवे

नौबस्ता सागर हाईवे की हमीारपुर रोड पर चावल की बोरियों से लदा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान नाले की दीवार घसने से ट्रक पलट गया। नाले के पास ही तख्त पर
रिंकू(40) और उसके दो बेटे अभिषेक(15), लक्ष्मीनारायण(5) सो रहे थे।

जिन पर ट्रक मौत बनकर गिर पड़ा। तीनों की मौत से इलाके में मातम के साथ ही एनएचआई पर लोगोंं का गुस्सा फूटा। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचआई की घटिया निर्माण कार्य के वजह से पिता-पुत्रों की मौत हो गई।

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, लूट के बाद कारोबारी को मारी गोली

हादसे के समय घटनास्थल के पास ही पड़ोस के रहने वाले आकाश, गोविंद और स्वपनिल ठेलिया पर सो रहे थे। जोकि हादसे में बाल-बाल बच गए। अभिषेक, लक्ष्मीनारायण, आकाश, गोविंद और स्वपनिल सुबह चार बजे जागरण देख कर लौटे थे।

LIVE TV