हाईटेक बनाया जा रहा जिला जेल, देखिए कैसे बदलेगा नजारा

REPORT – कपिल सिंह

बुलंदशहरः अपराधों को रोकने के लिए यूपी पुलिस नई पहल करने जा रही है जहां एक तरफ सभी जगहों पर डिजिटल इंडिया की झलक दिखाई जा रही है तो वही यूपी के बुलंदशहर के जिला जेल पर भी लखनऊ में बैठकर ज़िला जेल की निगरानी हो सकेगी।

, डीजी साहब लखनऊ मुख्यालय से बुलन्दशहर ज़िला जेल पर नज़र रख सकेंगे । ज़िला जेल को हाईटेक बनाने के लिए तेज़ी से वीडियो वॉल टावर्स का निर्माण चल रहा है। टावर्स लगने के बाद 24 घण्टे लाइव देखी जा सकेंगी जेल में होने वाली गतिविधियां।

डिलीवरी ब्वॉय विशाल सोनकर ने जीता डांस दीवाने 2 का खिताब, मिले इतने रुपए

कैमरों के साथ अब जेल में वीडियो वॉल भी लगाए जाएंगे, लगभग वीडियो वॉल का कार्य पूरा हो चुका है । हाईटेक जेल में सुरक्षा के लिए स्क्रीन लगाई जाएंगी। सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के एनएच 91 चंदरू में स्तिथ है बुलंदशहर ज़िला जेल।

LIVE TV