जहां मर्द को भी होता है दर्द, वहां पत्नी ने मारी लात और हो गई मौत

हसबैंड के प्राइवेट पार्टबेंगलुरु। कहते हैं आदमी का प्राइवेट पार्ट सबसे नाजुक अंग होता है। इस जगह का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाता। बेंगलुरु में एक ऐसा ‘दर्द’ भरा मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने हसबैंड के प्राइवेट पार्ट पर गुस्से में आकर लात मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।

मामला खुलने पर पत्नी निर्मला (35) ने बताया कि उसका पति एचआईवी पॉजिटिव था और बिना किसी सुरक्षा कवच के संबन्ध बनाने की मांग कर रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। पुलिस को इस मामले का तब पता चला जब परिजन चुपचाप मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।

इसी बात पर शनिवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। निर्मला ने पुलिस को बताया कि बिना प्रोटेक्शन के संबन्ध करने से मना करने के बाद पति ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान अपना बचाव करते वक्त लात मार दी जो हसबैंड के प्राइवेट पार्ट पर लग गई।

यह भी पढ़ें : लगाएं लिपस्टिक और भूल जाएं महीने के उन दिनों में पैड का झंझट

हसबैंड के प्राइवेट पार्ट पर उतारा गुस्सा

पुलिस को निर्मला ने बताया कि वह पति को अस्पताल इसलिए नहीं लेकर गई, क्योंकि वह समझ गई थी कि उसकी मौत हो गई है। वह नहीं चाहती थी कि इसका खुलासा हो।

मामला सामने आने के बाद उदय की बहन परिमाला ने निर्मला पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है। परिमाला का आरोप है कि निर्मला का अपने पड़ोसी के साथ अफेयर है और वह उसके साथ रहना चाहती है, इसलिए उसने उदय को रास्ते से हटा दिया। उदय और निर्मला की शादी 17 साल पहले हुई थी और एक 14 साल की बेटी है।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि ‘निर्मला के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।’

LIVE TV