हर बार की तरह PM मोदी 31 मई को करेंगे ‘मन की बात’
नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोरोना नामक महामारी फैली हुई है। वायरस के फैलने से रोकने की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। जिसके वजह से पूरे देश में लॉकडाउन – 4 लागू है। यह लॉकडाउन – 4 पूरे देश में 31 मई तक चलेगा। इस संकट क बीच पीएम मोदी 31 मई को मन की बात कार्यक्रम करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “31 मई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए मैं आपके सुझावों का इंतजार करूंगा। इसके लिए 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है, साथ ही नमो ऐप या माईगॉव पर लिखा जा सकता है।”
I look forward to your ideas and inputs for this month’s #MannKiBaat, which will take place on the 31st. You can:
Record a message by dialling 1800-11-7800.
Write on NaMo App or MyGov. https://t.co/3KdKpSSCUW
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल अंत में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई लोगों से प्रेरित है। यह लड़ाई लोगों और प्रशासन द्वारा मिलकर लड़ी जा रही है। एक सैनिक के रूप में देश का प्रत्येक नागरिक कोरोना के इस युद्ध को लड़ रहा है। बता दें कि आज से संपूर्ण देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो रहा है जोकि 31 मई तक चलेगा।
ज्ञात हो कि देश में पिछले 54 दिनों से लॉकडाउन जारी है। हालांकि, इसके बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में संक्रमितों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 96169 तक पहुंच गई है वहीं इस वायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान 5242 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 96 हजार के पार हो गया है। देश में संक्रमितों के अब तक के सबसे अधिक आंकड़े सोमवार को सामने आया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 157 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3000 के पार हो चुका है।