इस एक्टर ने पहली फिल्म के लिए डेढ़ साल की मेहनत, लेकिन नहीं मिली फूटी कौड़ी

हर्षवर्धन कपूरमुंबई : एक्टर हर्षवर्धन कपूर की फिल्म मिर्ज़िया सात अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है.

इस फिल्म की रिलीज़ से पहले हर्षवर्धन ने ऐसा खुलासा किया है, जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है.

हर्ष नई फिल्म ‘भावेश जोशी’ में भी नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें; शिल्पा को लगा सदमा… जब अजय ने की ऐसी हरकत

इस फिल्म के लिए उन्हें साइनिंग एमाउंट भी मिला है.

लेकिन यह उनकी पहली कमाई है. ‘मिर्ज़िया’ के लिए उन्हें अभी तक एक पैसा तक नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें; शाहरुख, सलमान और आमिर के बाद अब दीपिका भी उठाएंगी ये कदम

हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्ज़िया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

हर्षवर्धन कपूर का खुलासा

हर्षवर्धन ने कहा, ‘मेरी पहली कमाई फिल्म भावेश जोशी से हुई. मुझे ‘मिर्जिया’ के लिए अभी तक कुछ नहीं मिला है. मैं खुद को स्क्रीन पर देखकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. चाहे वह ट्रेलर हो या मेरा पहला पोस्टर या मैगजीन कवर. मैं एक फिल्मी फैमिली से हूं, इसलिए यह मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं.’

उन्होंने कहा कि वह तब तक कोई काम नहीं करते, जब तक पूरी तरह तैयार नहीं होते.

वह कोई भी काम लंबे समय तक कर सकते हैं.

उनके अंदर बहुत धैर्य है.

तैयारी के बिना वो नहीं हो पाता, जो उन्होंने फिल्म में किया है.

फिल्म में सैयामी खेर हर्षवर्धन के अपोजिट नजर आएंगी.

हर्षवर्धन ने अपने रोल की तैयारी में डेढ़ साल काम किया.

LIVE TV