शाहरुख, सलमान और आमिर के बाद अब दीपिका भी उठाएंगी ये कदम

दीपिका पादुकोणमुंबई : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा के बाद अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के साथ अब ये सुपर एक्ट्रेस प्रोड्यूसर बनने की तैयारी में हैं. ये ग्लैमरेस एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं.

इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में दीपिका का नाम शामिल होने के बाद उन्होंने सफलता की एक और सीढ़ी चढ़ने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें; ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ में भल्लाल देव दिखेंगे इस नए अंदाज में

दीपिका की शोहरत बॉलीवुड से आगे निकलकर सात समंदर पार तक पहुंच चुकी है.

दीपिका अपना बैनर शुरू करने जा रही हैं.

इन दिनों वह तमाम स्क्रिप्ट पर ध्यान दे रही हैं.

यह भी पढ़ें; अर्जुन ने की हर्षवर्धन की तारीफ, कहा- तुम्हरा टैलेंट सभी को देखना चाहिए

जैसे ही उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट लगेगी.

वह अपने बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म की अनाउंसमेंट कर सकती हैं.

इन दिनों दीपिका बहुत बिजी हैं.

लेकिन जैसे ही उन्हें समय मिलेगा, वह काम शुरू कर देंगी.

दीपिका पादुकोण की फिल्म

दीपिका से पहले अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म ‘एनएच 10’ बनाई थी.

यह एक हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा था.

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी भोजपुरी फिल्म ‘बम बम बोल रहा है काशी’ को प्रोड्यूस किया था.

इस फिल्म की वजह से प्रियंका को विवादों का सामना करना पड़ा था.

भोजपुरी सिनेमा के कई जाने-माने फिल्मकारों ने फिल्म में अश्लीलता की भरमार होने और भोजपुरी सिनेमा की पहले से ही खराब छवि को और खराब करने का आरोप लगाया गया था.

इन दिनों दीपिका अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बिजी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह ही कुछ एक्टर्स भी जैसे सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान भी एक्टिंग के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर कामयाब रहे हैं.

LIVE TV