हरियाणा के गुड़गांव के इस मंदिर में राहुल ने की पूजा-अर्चना, फिर किया ये…
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को गुड़गांव में रैली के बाद प्राचीन शीतला माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।
यहां उन्होंने पूजा के दौरान कलावा बंधवाया और भगवान की मूर्ति पर पैसे चढ़ाए।
इससे पहले राहुल ने रैली में मंच से कहा कि अनिल अंबानी चोर है और चौकीदार ने चोर की मदद की है।
प्रधानमंत्री ने गरीबों की जेब से पैसा चोरी करके चोरों के अकाउंट में डाला है।
अंबानी के बैंक खाते में 30 हजार करोड़ रुपए डाल दिया। राहुल गुड़गांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव के पक्ष में रैली करने आए थे।
हरियाणा में 12 मई को सभी सीटों पर मतदान होने हैं।