हरिद्वार में कुंभ के दौरान मिले 2483 संक्रमित, 49 संत कोरोना पॉजिटिव

शाही स्नान के बाद अब अखाड़ों में कोरोना का बढ़ता संक्रमण देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार को श्रीपंचदशनाम जूना पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी और श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़े के 9 संतों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अखाड़ों में संक्रमित संतों का आंकड़ा 49 का पहुंच गया है।

हरिद्वार जिले में कुल 629 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें 153 श्रद्धालु शामिल हैं। ये श्रद्धालु राज्यसीमा और मेला क्षेत्र में कोविड जांच के दौरान संक्रमित पाए गए। वहीं हरिद्वार जिले में कुंभ के दौरान तकरीबन 2483 संक्रमित मिले हैं। आपको बता दें कि आईआईटी रुड़की में सबसे अधिक 42, बेल में 29, खानपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 14, शिवालिक नगर में 11, आरसीआई रुड़की में 8, पूर्वी दीन दयाल रुड़की में 5, जूना अखाड़े में 4, श्री निरंजनी अखाड़ा में 3 और आह्वान अखाडे़ में 2 संतों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

LIVE TV