जानें मोदी मंत्रिमंडल के सबसे अमीर नेता के बारे में, 217 करोड़ रुपए की है संपत्ति,

52 वर्षीय हरसिमरत कौर बादल देश की खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बन गई हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की बहू और शिरोमणि अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत कौर मोदी मंत्रिमंडल की सबसे अमीर मंत्री हैं। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक हरसिमरत कौर की कुल संपत्ति 217 करोड़ रुपये है।

हरसिमरत कौर बादल

हलफनामे के अनुसार, हरसिमरत कौर के खाते में 41 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा उनके पास 60 लाख रुपये के बांड, डिबेंचर और कंपनियों के शेयर हैं। इसके साथ ही, उन पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन भी है।

हरसिमरत को ज्वैलरी का भी काफी शौक है, उनके पास सात करोड़ रुपये की ज्वैलरी है। प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास सिरसा, गंगानगर (राजस्थान) समेत कुल छह जगह पर 49 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अतिरिक्त उनके पास 18 करोड़ रुपये की कमर्शियल संपत्ति है। 39 करोड़ रुपये की आवासीय और  नौ करोड़ रुपये की दुकान व व्यापारिक संपत्ति भी है।

कश्मीर में इन 5 महीनों में जवानों ने मार गिराए 101 आतंकी

फैशन डिजाइनर हैं हरसिमरत कौर

हरसिमरत एक फैशन डिजाइनर भी हैं। उन्होंने दिल्ली के लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल से दसंवी तक पढ़ाई और ड्रेस डिजाइन में डिप्लोमा भी किया है। हरसिमरत का एक बेटा और दो बेटियां हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उनकी दोनों बेटियों ने पहली बार मतदान किया था। 25 जुलाई 1966 को दिल्ली में जन्मी हरसिमरत कौर बादल के पिता का नाम सत्यजीत मजीठिया और मां का नाम सुखमंजुस मजीठिया है। बिक्रम सिंह मजीठिया उनके भाई हैं।

पहले भी बन चुकी हैं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री

हरसिमरत बठिंडा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं। वे 15वीं और 16वीं लोकसभा में भी सांसद रही हैं। हरसिमरत कौर को दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री पद मिला है। इससे पहले मोदी सरकार में उन्हें खाद्य प्रसंस्करण मंत्री का पद दिया गया था।

120960 वोटों से राहींदर सिंह को दी थी मात

हरसिमरत ने राजनीति की शुरुआत साल 2009 में की थी। तब हरसिमरत ने बठिंडा से कांग्रेस के उम्मीदवार राहींदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। चुनाव में हरसिमरत को जीत मिली और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 1,20,960 वोटों से मात दी थी।

राजनाथ सिंह ने पद संभालते ही वॉर मेमोरियल पर जवानों को दी श्रद्धांजलि

2019 में कांग्रेस प्रत्याशी राजा वड़िंग को दी मात

साल 2014 में एक बार फिर हरसिमरत को इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था। तब उनके सामने कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल थे। दोनों के बीच कांटे का मुकाबला रहा, लेकिन बाजी हरसिमरत के हाथ लगी। 2019 में हरसिमरत कौर ने कांग्रेस प्रत्याशी राजा वड़िंग को करारी मात देकर तीसरी बार लोकसभा पहुंची और फिर से मोदी मंत्रिमंडल में जगह बनाई है।

 

LIVE TV