हरदोई में शातिर वाहन चोर हुआ गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक बरामद

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi

हरदोई में सर्विलांस टीम ने थाना सुरसा पुलिस की मदद से शातिर वाहन चोर को  गिरफ्तार किया गया, जबकि साथी फरार हो गए. वाहन चोर के पास से 5 चोरी गई बाईकें बरामद की गयीं.

हरदोई सर्विलांस टीम ने पुलिस की मदद से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है बताते चलें यह शातिर वाहन चोर पलक झपकते ही वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था जिसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी.

वाहन चोर

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसे एक बंद पड़े भट्ठे से चोरी की बाइक बेचने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा और गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 5 बाईके बरामद हुई हैं।

तस्वीरों में सुरसा थाना पुलिस और सर्विलांस सेल की हिरासत में खड़े शातिर अभियुक्त का नाम अश्वनी उर्फ भूरा निवासी कंथरी थाना मल्लावां है यह शातिर शहर के आलावा आसपास के जनपदों में बाइक चोरी की घटनाओं को अपने साथी के साथ अंजाम देता था.

इस शातिर की साथी समेत पुलिस को तलाश थी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक शहर में अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है.

जिला आबकारी विभाग की कच्ची शराब पर बड़ी छापेमारी, कई टीमों ने संयुक्त छापेमारी में पकड़ी अवैध शराब

पुलिस ने अश्वनी उर्फ भूरा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो मोटरसाइकिल चोर बताया गया है इसे थाना सुरसा पुलिस और सर्विलांस टीम  के जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है और इसकी निशानदेही पर 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.

यह गाड़ियां संभवत: सीतापुर और लखनऊ से चोरी की गई हैं इसका एक साथी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और मुलजिम से पूछताछ करके अन्य गाड़ियों का पता लगाया जा रहा है साथ ही जेल भेजनें की कार्यवाही की जा रही है ।

LIVE TV