जिला आबकारी विभाग की कच्ची शराब पर बड़ी छापेमारी, कई टीमों ने संयुक्त छापेमारी में पकड़ी अवैध शराब

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi   

हरदोई में आबकारी विभाग की कई टीमों ने संयुक्त रूप से मिलकर कच्ची जहरीली शराब का गढ़ बने एक गांव में भयंकर छापेमारी की है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लहन और जहरीली शराब और शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया है.

छापेमारी के दौरान शराब बनाने वाले गांव में हड़कंप की स्थिति दिखाई दी है. आबकारी विभाग ने पांच व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

aabkari vibhag
तस्वीरों में यह माधौगंज थाना क्षेत्र का गांव दौलत्यारपुर कंजड़ पुरवा है. जहां आबकारी विभाग ने कई टीमों के साथ संयुक्त रूप से बड़ी छापेमारी की है.

छापेमारी के दौरान आपकारी विभाग ने 15 भट्ठियों को नष्ट कर पांच व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

जिला स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक प्रतिबंधित जागरूकता चलाया गया अभियान

वही करीब 180 लीटर अवैध शराब बरामद की है और 12 सौ  किलोग्राम लहन नष्ट किया है. छापेमारी के दौरान गांव में कुटीर उद्योग की तरह दर्जनों भट्ठियां सुलगती हुई मिली थी जिन्हें पूर्णतया नष्ट कर दिया गया है.

अचानक हुई क्षेत्रीय पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी में गांव में हड़कंप की स्थिति थी।

LIVE TV