हरदोई में बच्चा चोरी की अफवाह पिटाई मामले में पुलिस का एक्शन, पिटाई करने वाले 7 को भेजा जेल

Report- Adarsh Tripathi/Hardoi

हरदोई में विगत 1 महीने से लगातार बच्चा चोरी की अफवाह से लोगों में खौफ की स्थिति है जिसको लेकर विक्षिप्त कूड़ा बीनने वाले लोगों की पिटाई का सिलसिला लगातार जारी है.

डर और दहशत के साए में लोग कानून को अपने हाथ में लेकर किसी को भी पीटने में लगे हुए हैं ऐसे में पुलिस ने 7 लोगों पर पिटाई का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है और सभी थाना क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए एलाउंसमेंट कराए जा रहे हैं.

बच्चा चोरी की अफवाह

पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार लाउडस्पीकर से एलाउंसमेंट करके लोगों को अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात कह रही है।

तस्वीरों में पुलिस ऑफिस में पुलिस अधीक्षक अपने अधिकारियों के साथ बच्चा चोरी की अफवाह से निपटने के लिए कार्य योजना बना रहे हैं वही क्षेत्र में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिटाई के मामले में कुल 4 मुकदमों में 7 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में पुलिस ऑफिस लाया गया है.

पुलिस हिरासत में खड़े इन 7 लोगों पर बच्चा चोरी की अफवाह के मामले में विक्षिप्त एवं महिलाओं को पीटने का आरोप है जिन्हें जेल भेजने की कार्यवाही पुलिस कर रही है.

उत्तराखंड के इस शहर में बनेगा पहला मेडिटेक सिटी, कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी एमओयू साइन

वही सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि क्षेत्र में मुनादी कराकर व लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरूक करने में सभी थाना अध्यक्ष लग जाए और वही हरदोई में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हरदोई के क्षेत्राधिकारी विजय राणा लगातार एलाउंसमेंट करके लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं.

वही पुलिस की गाड़ियों के आसपास एलाउंसमेंट सुनकर भीड़ का जमावड़ा लग रहा है वही पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं.

उनके मुताबिक पिटाई के मामले में कुल 7 लोगों पर कार्यवाही की जा रही है जिन्हें जेल भेजा जा रहा है वहीं मीडिया से लोगों को जागरूक करने के लिए सहयोग करने की बात कह रहे हैं।

LIVE TV