उत्तराखंड के इस शहर में बनेगा पहला मेडिटेक सिटी, कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी एमओयू साइन

उत्तराखंड में पहली बार मडिटेक सिटी बनाने के लिए सरकार ने अभी से कवायत तेज कर दी है. इसका काम जल्द से जल्द सरकार शुरू कर देगी.  इस सिटी के लिए स्थाग का चयन कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी विशाखापटनम से परामर्श करके किया जाएगा. साथ ही साथ  इसकी डिजाइनिंग के लिए भी सलाह ली जाएगी. इसके लिए सिडकुल ने एक एमओयू भी साइन किया है. यह मेडिकल सिटी देहरादून के आस-पास सिडकुल में बनाया जाएगा.

उत्तराखंड

सरकार का उत्तराखंड में हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश बढ़ाने पर फोकस है। इसके तहत प्रदेश में मेडिटेक सिटी बनाने की योजना है। मेडिटेक सिटी से फार्मा इंडस्ट्री को भी सुविधाएं मिलेगी। वहीं, प्रदेश में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। मेडिटेक सिटी विकसित करने के लिए सिडकुल ने कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी विशाखापटनम के साथ एमओयू किया है। मेडिसिटी के लिए भूमि का चयन, डिजाइन बनाने में इंस्टीट्यूट से परामर्श लिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में अभी तक मेडिटेक सिटी नहीं है। प्रदेश में पहली मेडिटेक सिटी बनने से सेलाकुई, हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित फार्मा उद्योगों को सुविधाएं मिलेगी।

अयोध्या में योगी सरकार के दावों की हवा-हवाई, नगर निगम के अधिकारी भी खामोश

मेडिटेक सिटी के लिए कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी से कंसलटेंसी सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए सिडकुल ने इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू किया है। मेडिटेक सिटी के लिए स्थान और डिजाइन इंस्टीट्यूट के परामर्श पर तय किया जाएगा।

हेल्थ केयर में 16890 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश सरकार ने हेल्थ केयर सेक्टर में 16890 करोड़ के निवेश पर एमओयू किया है। इस निवेश से प्रदेश में 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

LIVE TV