हरदोई: मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चें घायल
हरदोई के कछौना इलाके में अचानक मकान का छज्जा गिरने से तीन बच्चें गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चें घायल होने से परिवार में कोहराम मच गया। घायलावस्था में तीनों बच्चों को कछौना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।
कछौना कोतवाली क्षेत्र के कुसहा में मकान का छज्जा गिरने से तीन बच्चें घायल हुए है। एक ही परिवार के तीन बच्चें घायल होने से गांव में कोहराम मच गया। जिसमें दो बच्चों की हालत गंभीर है। कल्लू के परिवार के राज 7 वर्ष,पायल 4 वर्ष,सपना 3 वर्ष तीनों भाई-बहन है। तीनों का इलाज कराया जा रहा है।
कछौना के कुसहा गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक घर के मकान का छज्जा गिर गया, और उसमें कल्लू के परिवार के तीन बच्चें दब गए। ग्रामीणों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली वह दौड़े चले आए। बीच-बचाव कर ग्रामीणों ने बच्चों को मलबे से बाहर निकाला है। जिसमें वह तीनों बच्चें गंभीर घायल हुए है। तीनों बच्चों को सीएचसी कछौना ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुए तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। तीनों बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की मानें तो बच्चों की हालत गंभीर बनी है, और उनका इलाज जारी है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।