हरदोई पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री पर की छापेमारी, एके-47 नुमा बंदूक समेत कई असलहे बरामद

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi   

पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी की थी. अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई थी.

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ था और एक फरार होने में कामयाब रहा था. पुलिस ने आज मुठभेड़ के बाद बरामद अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बरामद असलहों का खुलासा किया है।

अवैध असलाह

तस्वीरों में थाना अरवल क्षेत्र में अरवल पुलिस और स्वाट टीम के द्वारा की गई अवैध असला फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान असला फैक्ट्री के संचालक और उसके साथियों के बीच पुलिस की मुठभेड़ हुई थी.

जिसमें एक असलहा फैक्ट्री संचालक समीम पुत्र शौकत अली गांव दहेलिया थाना अरवल के पैर में पुलिस की गोली लगी थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बिजली के पोल पर चढ़कर तार सही कर रहे बिजली विभाग के संविदा कर्मी की करंट लगने से हुई मौत

उसके बाद छापेमारी के दौरान उसी के घर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री बनाने के उपकरण बने अधबने व तमंचे नाले तीन बंदूक जिनमें से एक एके-47 की शक्ल की है.

बरामद हुई है छापेमारी में 12 तमंचे दो जिंदा कारतूस चार खोखे व 16 तमंचों की नाल और बट बरामद हुई है।

LIVE TV