हमीरपुर में आतंक का पर्याय बने डकैत गिरफ्तार, दोनों लुटेरों को भेजा जेल
REPORT- VINEET TIWARI/HAMIRPUR
दिन दहाड़े राहगीरों से लूट और घर में घुसकर डकैती की घटनाओ से परेशान हमीरपुर पुलिस ने 2 शातिर लुटेरो को गिफ्तार करने में सफलता पाई है.
यह लुटेरे राहगीरों के साथ मारपीट कर लोगो से उनके रुपयों -पैसो और जेवरात को लूट कर फरार हो जाते थे और मौका देकर कर लोगो के घरों में डकैती डालने जैसी वारदातों को अन्जाम दिया करते थे.इन दोनो लुटेरो पर कई संगीन धारो में मुकदमा दर्ज है .
फिलहाल पुलिस ने इन लुटेरो पर मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है .
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली कस्बे में इन दिनों बैंको के बाहर से ,बाजारों जारों से और सडको में लोगो के लूटने की घटनाओ में लगातार इजाफा हो रहा था.
गोंडा के झारखंडी गांव में “बत्ती गुल मीटर चालू”, बिना जलाये ही हजारों का बिजली बिल दे रहे ग्रामीण
आज यह शातिर लुटेरे आखिर कार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये पकड़े गये . यह लुटेरे कई जिलो में लुट और डकैती की वारदातों को अन्जाम दे चुके थे ,आज यह मंडी समिति के पास किसी वारदात की प्लानिंग बनाये हुए क्राइम ब्रांच की तीन के हत्थे चढ गये.
इन लूटेरे के पास से एक अवैध तबंचा ,1 मोबाइल फोन ,और नगद रुँप्यो के साथ ब्लेड और कई करतूत भी बरामद किये है .
वही पुलिस ने इन लुटेरो की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना है और माना की यह लुटेरे कई जिलो में लूट की कई घटनाओ को अंजाम देते होंगे इनकी पूरी जाँच कर कार्यवाही की जाएगी.