‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के इस एक्‍टर ने दुनिया को कहा अलविदा

सीताराम पंचालमुंबई। फिल्‍म स्लमडॉग मिलेनियर के एक्‍टर सीताराम पंचाल का निधन हो गश है। 54 वर्षीय सीताराम लंबे समय से कैंसर से ग्रस्‍त थे।

कैंसर से पीडि़त सीताराम ने बीते दिनों मदद की गुहार भी लगाई थी। सीताराम ‘स्लमडॉग मिलेनियर’  के अलावा कई बॉलीवुड फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  दिलीप कुमार को मिली अस्पताल से छुट्टी, सायरा ने किया ट्वीट

उन्‍होंने साल 1994 में फिल्‍म बैडिड क्‍वीन से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके अलावा सीताराम जॉली एलएलबी 2, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, सारे जहां से महंगा, हल्ला बोल, पीपली लाइव और पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  देखें: शुभ मंगल सावधान का नया गाना ‘कान्‍हा’

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट सर्कुलेट हो रहा था। इसमें बॉलीवुड के एक्टर सीताराम पंचाल को लेकर एक पर्सनल मैसेज था।

इसमें लिखा है, ‘भाइयों मेरी मदद करो मेरी कैंसर से हालत खराब होती जा रही है आपका कलाकार भाई सीताराम पंचाल।’

 

LIVE TV