स्विमसूट पहन कर पूल में उतरीं मलाइका अरोड़ा, ब्वॉयफ्रेंड की खींची इस फोटो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) और मलाइका आरोड़ा(Malaika Arora) ने जब से अपना रिलेशन(Arjun Kapoor Malika Arora Relation) पब्लिक किया है तब से वह अक्सर साथ में एंजॉय करते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में इस बीच अर्जुन और मलाइका गोवा(Goa) में वेकेशन एंजॉय(Vacation Enjoy) कर रहे हैं|
आपको बता दें कि अर्जुन और मलाइक गोवा में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा(Amrata Arora) और उनके पति शकील लदाक के आलीशान बंगले में अपना क्वालिटी टाइम(Quality Time) स्पैंड कर रहे हैं। इसकी फोटोज खुद अर्जुन और मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है। शेयर की गयी फोटोज में देखा जा सकता है कि अमृता का विला कितना खूबसूरत है|