स्वास्थ्य परीक्षण कर नि: शुल्क दवाई वितरण किया गया, बच्चों के लिए लगाया गया शिविर

रिपोर्ट -अमर सदाना

गरियाबन्द /छत्तीसगढ़। सर्व आदिवासी समाज एवं बाल गोपाल चिल्ड्रन हाँस्पिटल रायपुर के सयुक्त आयोजन में शून्य से 15 वर्ष के ग्रामीण आदिवासी बच्चों व स्कूली बच्चों का 500 बच्चों का बालगोपाल हॉस्पिटल रायपुर के सुप्रसिध्द बच्चों के डॉ अशोक भट्टर के द्वारा स्वस्थ्य परीक्षण कर नि शुल्क दवाई वितरण किया गया । इस शिविर में दूर दूर से भी अपने बच्चों का चेक कराने पहुँचे थे ।

स्वास्थ्य परीक्षण

गरियाबन्द ब्लाक के आदिवासी क्षेत्र ग्राम मैवहा भाठा में रविवार को शून्य से 15 वर्ष के आदिवासी आँचल के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया  आँचल के ग्राम  पंचायत मौहाभाटा  के भुंजिया जन जाति के बच्चों के लिए   सर्व आदिवासी समाज एवं बाल गोपाल चिल्ड्रन हाँस्पिटल रायपुर के सयुक्त आयोजन में शून्य से 15 वर्ष के ग्रामीण आदिवासी बच्चों व स्कूली बच्चों का 500 बच्चों का बालगोपाल हॉस्पिटल रायपुर के सुप्रसिध्द बच्चों के डॉ अशोक भट्टर के द्वारा स्वस्थ्य परिक्षण कर नि शुल्क दवाई वितरण किया गया । इस शिविर में दूर दूर से भी अपने बच्चों का चेक कराने पालक पहुँचे थे ।

गरियाबन्द ब्लाक के आदिवासी क्षेत्र ग्राम मैवहा भाठा में रविवार को शून्य से 15 वर्ष के आदिवासी आँचल के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया । वही इस शिविर आयोजन को सुन कर  दूर दूर से पालक अपने बच्चों के साथ पहुँचे थे।

दहशत का पर्याय रहे माओवादी रमन्ना की मौत के बाद नक्सलियों ने अंतिम संस्कार की फोटो की वायरल

डॉ अशोक भट्टर से चर्चा करने पर  बताया कि तीन वर्ष पूर्व महिला बाल विकास विभाग के सयुक्त तत्वाधान में गरियाबन्द में आयोजित किया गया था । आज के इस शिविर में मानसिक , शाररिक , एवं चर्म रोग से पीड़ित बच्चे आये थे ।जिनका स्वास्थ्य परिक्षण कर निः शुल्क दवाई का वितरण किया गया।

डॉ भट्ट ने कहा कि मेरा इतने साल का अनुभव कि शासन के अच्छे प्रयास से कुपोषण में कमी आया है । एवं इस प्रकार के छोटे छोटे बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिए ,तथा ऐसे दुरस्त गाँव मे  जरूरत पड़ने पर शिविर आयोजित करने की बात कहा ।उक्त शिविर में क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज के सरपँच मूलसिंह, रामभरोस नेताम, ईश्वरसिंह मरकाम , लखनुराम नेताम , ऋतुराम पुजारी ,गवालसिह, गन्तुराम नेताम बलराम मरकाम , ब्लाक सरपँच अध्यक्ष यशवंत सोरी ।प्रमुख लोग उपस्तिथ थे ।

 

LIVE TV