स्वामी चिन्मयानंद मामले में आज एसआईटी दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट, छात्रा को भी हो सकती है जेल

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर हाल ही में लगे दुष्कर्म के मामले में स्वामी की गिरफ्तारी के बाद अब छात्रा की गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज हो सकती है. आपको बता दें कि पीड़िता छात्रा पर फिरौती के मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए पीड़िता ने अपने भाई के साथ मिलकर हाईकोर्ट में आने वाली 23 सितम्बर को अग्रिम जमानत लेने की कोशिश करेगी. वहीँ इस मामले की जांच कर रही एसआईटी आज हाईकोर्ट में इस केस को लेकर अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी.
swami chinmayananda

दरअसल एसआईटी ने अपनी जांच में जहां छात्रा के आरोपों के साथ चिन्मयानंद को दोषी पाया है वहीं पांच करोड़ की फिरौती मामले में संजय, विक्रम, सचिन के साथ छात्रा को भी दोषी पाया। स्वामी और फिरौती के आरोपी युवकों को जेल भेजे जाने के बाद अब यह तय है कि छात्रा की भी गिरफ्तारी होगी।

उपचुनावों की घोषणा होते ही तेज हुई राजनीति में हलचल, यूपी, बिहार और कर्नाटक के परिणाम होंगे अहम्

इसी को लेकर एसआईटी शनिवार को देर शाम जेल में पहुंची थी और सचिन, संजय, विक्रम के फिर बयान दर्ज किए। चूंकि छात्रा को भी अहसास है कि पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है इसलिए उसने हाईकोर्ट की महिला वकीलों से राय लेनी शुरू कर दी और अपने पिता और भाई के साथ प्रयागराज पहुंच गई है।

हालांकि अभी पुलिस उसकी सुरक्षा में लगी है लेकिन यदि उसकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हुआ तो वह पुलिस की गिरफ्त में होगी।

LIVE TV