खतरनाक बीमारी स्वाइन फ्लू से उत्तराखंड में एक और पीड़ित, 5 लोग और हुए शिकार

जानलेवा स्वाइन फ्लू बीमारी से मौतों का सिलसिला थम नही रहा है। स्वाइन फ्लू बीमारी से मंगलवार को एक और मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि पांच नए मरीजों में बीमारी की पुष्टि हुई है। मरीजों का दून अस्पताल के अलावा विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
स्वाइन फ्लू

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू से पीड़ित देहरादून निवासी एक और मरीज की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि पांच नए मरीजों में बीमारी की पुष्टि हुई है। मरीजों का दून अस्पताल समेत निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में स्कूल के अंदर हुआ ब्लास्ट, 10 बच्चे घायल

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक अस्पतालों में भर्ती मरीजों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फ ार डिजीज कंट्रोल यानी एनसीडीसी भेजा गया था जहां प्रयोगशाला में जांच के बाद स्वाइन फ्लू बीमारी की पुष्टि हुई है।

0फिलहाल मरीजों का इलाज जारी है। उल्लेखनीय है कि स्वाइन फ्लू बीमारी से अब तक राज्य में 24 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसमें फ्रांसीसी नागरिक भी शामिल हैं। जहां तक मरीजों की कुल संख्या का सवाल है तो अब तक 154 मरीजों में बीमारी की पुष्टि हो चुकी है।

LIVE TV