मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां, राष्ट्रपिता गांधी जी का सपना रहा अधूरा

रिपोर्ट – प्रशान्त मिश्रा

लखीमपुर खीरी । जहां एक ओर हमारी मोदी सरकार हमारे देश के राष्ट्रपिता गांधी जी का देखा हुआ सपना ‘कि हमारा भारत स्वच्छ हो साफ सुथरा हो’ और उन्ही के सपनों को साकार करने के लिये हमारी सरकार पूरी तनम्यता से जुटी हुई है और यहीं नहीं अब वह स्वच्छता अभियान के बड़े बड़े दावे भी कर रही है कि हमारे देश का हर शहर हर जिला हर गांव स्वच्छता अभियान में पूरा सहयोग कर रहा है और यहीं नहीं जिस शहर में जो स्वच्छता अभियान में पूरा सहयोग करता है उसे सम्मानित भी किया जाता है ।

स्वच्छ भारत मिशन

लेकिन आज हम आपको हमारे संवादाता के द्वारा की गयी रियलटी चेक के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरे दिखाने जा रहें हैं जिनको देखकर आपको सहज ही अन्दाजा हो जायेगा कि हमारी सरकार द्वारा किये जा रहे दावों को किस तरह से पलिया नगर पालिका प्रशासन पलीता लगाने में जुटा हुआ है, जिसके चलते नगर वासियों में कितना रोष है आज हम आपको दिखाते हैं । यह स्वच्छता अभियान का पलीता लगाने लगा रही कुछ तस्वीरें जो आपकी टीवी स्क्रीन पर हैं ।

दरअसल यह तस्वीरें लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया कलां की हैं जहां नगर पालिका प्रशासन किस तरह लापरवाह बना हुआ है और इसी लापरवाही की बदौलत पूरे नगर गंदगी का ढेर बना हुआ है नगर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए नजर आ रहे हैं नालियां गंदगी से पूरी तरह से भरी हुई है और यही नहीं यह गंदगी के ढेर आपको उस जगह दिखाई दे रहे हैं ।

यूपी के सीतापुर में वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान ने दी दंगा कराने की धमकी, पढ़िए पूरी खबर

जैसे की मेन बाजार मेन चौराहे पर जिसमें सफाई कर्मियों के द्वारा नगर में जगह जगह जमा किया हुआ कूड़ा चौराहों पर डाला जाता है लोग दुर्गध के कारण अपने मुंह पर कपड़ा रखकर निकलने में मजबूर हैं ।लेकिन उन व्यापारियों का क्या जिनको ऐसी गंदगी के नजदीक अपनी दुकानों पर बैठना पड़ता है । नगर में गंदगी की वजह से मलेरिया ,डेगू जैसी गंभीर बिमारिया पनपती दिखाई देने लगीं हैं और स्वास्थय केन्द्रों पर बिमारों की संख्या भी बढ़ती नजर आ रही है  ।

 

 

 

LIVE TV