केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत इन तीन मंत्रियों ने संभाला अपना पद

30 मई को शपथ ग्रहण करने के बाद सोमवार को भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल के कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपने मंत्रालय पहुंच कर अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभाली।  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार संभालने के लिए कार्यालय पहुंचीं। इससे पहले स्मृति ईरानी के पास केवल कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।

स्मृति ईरानी

भाजपा के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद भी विधि एवं विधायी मंत्रालय और संचार मंत्रालय  की कमान संभालने पहुंचे। रवि शंकर प्रसाद बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं।

गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में बतौर केंद्रीय राज्य मंत्री अपना पदभार ग्रहण करने पहुंचे।

स्टार फुटबॉलर नेमार पर महिला ने लगाए रेप के आरोप, तो इस तरह से खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब !…

साइकिल से संसद जाने के लिए प्रसिद्ध भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय संभालने के लिए अपने कार्यालय पहुंचे।  बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन ऐसे सांसद हैं जो कभी चुनाव नहीं हारे हैं। पिछली मोदी सरकार में भी वह कुछ समय के लिए स्वास्थ्य मंत्री रहे लेकिन फिर उन्हें हटाकर जेपी नड्डा को इस मंत्रालय का कार्यभार दे दिया गया।

LIVE TV