स्मृति ईरानी की डिग्री के बाद अब राहुल गांधी सवालों के घेरे में, बिना MA किए कैसे पूरी हुई MPhil

नई दिल्ली। भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की डिग्री पर सवाल उठाया जा रहा है। कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए निर्वाचन आयोग से उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है। लेकिन अब राहुल गांधी की डिग्री पर विवादों के घेरे में आ गई है।

स्मृति ईरानी की डिग्री के बाद अब राहुल गांधी सवालों के घेरे में, बिना MA किए कैसे पूरी हुई MPhil

राहुल गांधी की MPhil की डिग्री पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सवाल उठाया। अरुण जेटली ने फेसबुक पर पूछा कि बिना मास्टर डिग्री (MA) किए कांग्रेस अध्यक्ष ने MPhil की डिग्री कैसे पूरी की।

जानिए स्किन से जुड़ी हर परेशानी के लिए रामबाण है चुकंदर , ऐसे करें इस्तेमाल

राहुल गांधी ने 2004 और 2009 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया था कि उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में MPhil किया है, जबकि 2014 में बताया कि डेवलपमेंट स्टडीज में MPhil किया गया है। जेटली ने आरोप लगाया कि कोई ये भी बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के एक विषय में पास होने लायक भी नंबर नहीं थे।

इंडियाज़ ओपोजिशन इज ऑन ए रेंट ए कॉज कैंपेन हेडिंग के साथ अरुण जेटली ने लिखा- ‘आज स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल हो रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर बात नही की जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष की एजुकेशन को लेकर भी सवाल हैं, जिनका जवाब नहीं मिला।

इससे पहले स्मृति ईरानी में अमेठी से नामांकन भरते वक्त जो हलफनामा दिया था, उसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता पर फिर से सवाल उठे हैं। 2004 के हलफनामे में दी गई जानकारी 2014 और 2019 के हलफनामे से  बिल्कुल भी मेल नहीं खाता। 2019 के हलफनामे में स्मृति ईरानी ने बताया है कि वह ग्रेजुएट नहीं, बल्कि सिर्फ 12वीं पास हैं। इसके बाद कांग्रेस ने कहा है कि स्मृति ईरानी का हलफनामा प्रमाणित करता है कि पूर्व में उन्होंने झूठ बोला था। लिहाजा उनका नामांकन ख़ारिज किया जाना चाहिए।

दीपिका पादुकोण ने मां बनने के सवाल पर दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में है। इससे पहले 2014 में भी वह राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी है लेकिन तब राहुल गांधी ने उनको भारी अंतर से हराया था।

LIVE TV