गूगल ने भारत के लिए बनाया खास ऐप, अब स्मार्टफोन से बनाए वेबसाइट

वेबसाइटनई दिल्‍ली। गूगल ने भारत में करोड़ों लघु और मध्यम उपक्रमों के व्यापारियों को लुभाने के लिए ‘डिजिटल अनलॉक’ और ‘माय बिज़नस वेबसाइट’ नाम से इनिशटिव लॉन्च किए हैं। गूगल की इस पहल का मकसद छोटे व्यापारियों को इंटरनेट से जोड़ना है, ताकि वे इंटरनेट के जरिए अपने बिजनस को पहले से ज्यादा रफ़्तार दें सकें।

इन कार्यक्रमों को लॉन्च करते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी भारत के लिए स्पेशल प्रॉडक्ट्स पर काम कर रही है, जिन्हें बाद में ग्लोबल विस्तार दिया जाएगा। इस मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।

पिचाई का कहना है कि जब हम भारत जैसे देश के लिए कोई समाधान सोचते हैं तो वह पूरी दुनिया में हर किसी के लिए समाधान होता है। इससे हमें प्रेरणा मिली कि हम यहां अपनी एक मजबूत टीम बनाएं और ज्यादा समय यहां खर्च करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे प्रोडक्ट हर किसी के लिए लाभकारी हैं।

उन्होंने बताया, ‘डिजिटल अनलॉक्ड एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसका लक्ष्य भारत के लघु और मध्यम उपक्रम चलाने वालों के डिजिटल स्किल्स निखारना है, ताकि वे ऑनलाइन आकर इंटरनेट के जरिए अपने काराबोर को बढ़ावा दे सकें।’

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गूगल ने उद्योग संगठन फिक्की और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस के साथ साझेदारी की है। इसके तहत लोगों को मोबाइल और ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे जो उन्हें अपने छोटे कारोबारों की डिजिटल यात्रा शुरू करने में मदद करेंगे।

सुंदर पिचाई ने ‘माइ बिजनस वेबसाइट’ इनिशटिव के तहत Primer नाम का ऐप लॉन्च किया, जिसकी मदद से छोटे व्यापारी अपने स्मार्टफोन की मदद से खुद ही वेबसाइट बना सकते हैं।

 

LIVE TV