स्मार्टफोन बाजार में धमाल मचाने को तैयार “Apple iPhone SE 2”, जानिए क्या है खबर

Apple कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए हमेशा से जानी जाती है. ऐसे में Apple ने अपने पुराने फोन iPhone SE को बिलकुल नए कलेवर में लांच करने का मन बना लिया है. सूत्रों की माने तो आने वाले कुछ ही दिनों में ये फोन iPhone SE 2 के नाम से बाजार में दिखाई देगा. सबसे बड़ी खूबी इसकी कीमत होने वाली है, जबकि सभी को पता है कि Apple अपने फोन्स की भारी भरकम  कीमतों की वजह से भी जाना जाता है.

iPhone SE 2 के लिए इंतजार हुआ ख़त्म-

अब यूजर्स को iPhone SE 2 के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. iPhone SE 2 के लॉन्च और सेल्स से जुड़ी जानकारियां भी सामने आई हैं. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि iPhone SE 2 को 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. सामने आई जानकारी के मुताबिक iPhone SE 2 को iPhone 9 के नाम से मार्केट में उतारा जा सकता है.

Apple iPhone SE 2

कंपनी iPhone SE 2 को iPhone SE की तरह ही कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 4.7 इंच का इलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके अलावा यह A13 बायोनिक चिपसेट से लैस होगा.

दो तरह के वेरिएंट में रहेगा उपलब्ध-

मिली जानकारी के मुताबिक iPhone SE 2 को दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया जा सकता है. एक मॉडल में 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. जबकि इसके दूसरे वेरिएंट में 3GBरैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. iPhone SE 2 की कीमत $399 यानी 28000 रुपये हो सकती है.

LIVE TV