सिर्फ ये एक ऐप खा रहा है स्मार्टफोन की आधे से ज्यादा बैटरी    

स्मार्टफोन की बैटरी पॉवरस्मार्टफोन आधुनिक समय में इंसान की जरूरत बन चुका है। बिना इसके मानों सारे काम थम से जाते हैं। ऐसे में बैटरी डिस्चार्ज की समास्या बहुत ज्यादा आती है। हालांकि इससे निजात पाने के लिए तकनीक के विशेषज्ञों ने बाजार में पॉवर बैंक जैसे उपकरण इजात कर दिए हैं जो इस समस्या को काफी हद तक दूर कर देते हैं। लेकिन फिर भी उपयोगिता के आगे गिरती बैटरी पॉवर इंसान को अखरती जरूर है। ऐसे में एक तरीका है जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी पॉवर को दोगुना कर सकता है। इसके लिए आपको अपने फोन से सिर्फ एक ऐप को डिलीट करना होगा जो अमूमन लोगों के फोन में मौजूद रहता है।

बता दें यह रिपोर्ट किसी सर्वे पर आधारित नहीं है। यह दावा मोबाइल इकोनॉमिस्ट John Koetsier ने किया है।

हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि आप फेसबुक का इस्तेमाल ही बंद कर दें। इसकी जगह आप फेसबुक लाइट यूज कर सकते हैं।

दूसरा रास्ता ये है कि फेसबुक ऐप में कुछ सेटिंग करें, जैसे- वीडियो ऑटो-प्ले, फेसबुक नोटिफिकेशन को बंद करें, लोकेशन बंद करें।

दावे के मुताबिक आपके स्मार्टफोन में मौजूद फेसबुक ऐप सबसे ज्यादा बटैरी खपत करता है। जॉन के दावे के अनुसार स्मार्टफोन की 47 फीसदी बैटरी अकेले फेसुबक खत्म करता है। यानी अगर आप अपने फोन से सिर्फ फेसबुक हटा देते हैं आपके फोन की बैटरी दोगुनी चलेगी।

बता दें कि जॉन ने यह प्रयोग आईफोन 7 पर किया है जो कि लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है। जॉन इस बात को प्रमाणित करने के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो इस बात को साफ़ करता है।

LIVE TV