स्थगित हुआ IPL तो सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों का निकला गुस्सा, बना डाले Memes

कोरोना के साए में आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों में कोरोना से संक्रमित होने के बाद बीसीसआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है। बता दें कि केकेआर की टीम के बाद अब हैदराबाद टीम के खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद अब पूरी टीम आईसोलेशन चली गई है। इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ में कोरोना के लक्षण देखे गए थे। ऐसे में बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव में आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। आईपीएल प्रशंसकों के बीच मनोदशा कुछ उदास थी। हालांकि, कुछ लोग आईपीएल स्थगित होने की खबर मिलने के बाद मीम्स शेयर कर फैन्स को सांत्वना दे रहे हैं।

लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा, ”टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है।” यह घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद की गयी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ”हम देखेंगे कि कया साल के दौरान बाद में हमें आईपीएल आयोजन के लिये कोई उपयुक्त समय मिल सकता है। यह सितंबर हो सकता है लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे। अभी की स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं।”

LIVE TV