‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का रिकॉर्ड तोड़ेंगी देश में बन रहीं ये मूर्तियां, जानें उनकी ऊंचाई

भले ही ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का दर्जा मिल चुका हो. लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस विशाल प्रतिमा के बनने के बाद देश में अब और मूर्तियां बनाई जा रही हैं.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

जोकि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से भी ऊंची हो सकती है. आइए जानते हैं. उन मूर्तियों के बारे में जो बन रही हैं. या जिसे बनाने की योजना बनाई जा रही है.

छत्रपति शिवाजी का स्टैच्यू

ख़बरों के मुताबिक, ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ (93 मीटर) की दोगुनी सरदार की ये मूर्ति बस 3 साल तक दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति कहलाई जाएगी. वजह इससे भी बड़ा छत्रपति शिवाजी का स्टैच्यू मुंबई में अरब सागर में बनाया जाएगा. जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू कहलायेगा.

अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवाजी के विशाल स्टैच्यू को बनने में लगभग 3 साल लग सकते हैं. यानी इस स्टैच्यू के बनने का काम साल 2021 में पूरा हो जाएगा.

छत्रपति शिवाजी

बता दें, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की ऊंचाई जहां 182 मीटर है. वहीं शिवाजी के स्टैच्यू की ऊंचाई 212 मीटर होगी. जो सरदार की विशाल मूर्ति से 30 मीटर ज्यादा होगी.

भगवान बुद्ध की मूर्ति

दूसरे नंबर है भगवान बुद्ध की मूर्ति बनाने की योजना बनाई जा रही है. नॉन प्रॉफिट बुद्धिस्ट आर्गेनाइजेशन संघाच्या फाउंडेशन ने केंद्र सरकार से गांधी नगर जिले में भगवान बुद्ध की 80 फीट ऊंची मूर्ति लगवाने की डिमांड की है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

इस प्रोजेक्ट के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार को शामिल किया जा रहा है. फिलहाल, अभी इस बारे में कहा नहीं जा सकता है कि भगवान बुद्ध की मूर्ति बनाने का काम कब शुरू होगा.

भगवान राम की मूर्ति

तीसरे नंबर पर है अयोध्या में बनने वाली राम मूर्ति. जिसकी तस्वीर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रस्तावित कर दी है.

श्रीराम की यह मूर्ति 151 मीटर ऊंची है, जो अयोध्या में बनाई जानी है. भगवान राम की इस मूर्ति के बारे में कहा जा रहा है ये स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची बनेगी.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

दरअसल, भगवान राम की मूर्ति की ऊंचाई 151 मीटर होगी, लेकिन इसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र और 50 मीटर का आधार (बेस) होगा. यानी मूर्ति की कुल ऊंचाई 221 मीटर होगी. जो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से 39 मीटर ऊंची होगी. वहीं शिवाजी के स्टैच्यू से 9 मीटर ऊंची हो सकती है.

इतने दिनों बाद ‘मन की बात’ पर PM मोदी ने जो बोला है, वो वाकई में उपलब्धि है?

फिलहाल, अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मूर्ति के साथ पार्क का पूरा मॉडल के बारे में जानकारी दी. प्रस्तावित मॉडल के तहत अयोध्या में राम मूर्ति के साथ विश्राम घर, रामलीला मैदान, राम कुटिया भी बनाया जाएगा. वहीं भगवान राम की मूर्ति के बारे में अभी कहा नहीं जा सकता है कि इसे बनाने का काम कब से शुरू होगा.

RSS-VHP के इस फैसले ने तय कर दिया कि फिर से PM बनेंगे मोदी, बस ये चूक न हुई तो

तो हैं वो मूर्तियाँ जोकि ‘पटेल’ की मूर्ति का रिकॉर्ड तोड़ेंगी.

देखें वीडियो:-

LIVE TV