स्टिंग के बाद एक्शन में आई उत्तर प्रदेश सरकार, मंत्रियों की बैठक आज
लखनऊः उत्तर प्रदेश में घूस लेने वाले तीन मंत्रियों के निजी सचिवों की खबर चलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं. ऑपरेशन ‘सीएम के नाक के नीचे’ दिखाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोटे के दो मंत्रियों को शुक्रवार रात तलब किया. योगी आदित्यनाथ ने मंत्री अर्चना पांडेय और संदीप सिंह को लोकभवन बुलाया. एबीपी न्यूज़ के स्टिंग में अर्चना पांडेय, संदीप सिंह और ओम प्रकाश राजभर के निजी सचिव घूस की डील करते हुए खुफिया कैमरों में कैद हुए थे. ओपी राजभर गठबंधन सहयोगी हैं.
घूसकांड की खबर चलने के बाद तीनों मंत्रियों के निजी सचिवों पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया था. ऑपरेशन ‘सीएम के नाक के नीचे’ नाम से चलाए गए इस स्टिंग के बाद इन तीनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था.
CM ने दिए थे जांच के आदेश
योगी सरकार ने तीनों मंत्रियों के निजी सचिवों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए थे. एबीपी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर, अर्चना पांडे और संदीप सिंह के निजी सचिव कैमरे में घूस की डीलिंग करते हुए कैद हुए थे.
वाड्रा, हुड्डा के खिलाफ लिया गया ये बड़ा फैसला, जिसे जान आप होंगे हैरान…
मंत्री ओम प्रकाश राजभर झाड़ चुके हैं पल्ला
कैमरे पर घूस की डीलिंग की बात सामने आने के बाद मंत्री ओम प्रकाश राजभर पल्ला झाड़ते दिखे थे. घूस कांड में फंसे निजी सचिव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि वो सरकारी कर्मचारी हैं, हम उनके खिलाफ कार्रवाई कैसे कर सकते हैं.
मंत्री अर्चना पांडे ने कहा दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं मंत्री अर्चना पांडे ने दोषी निजी सचिवों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. अर्चना पांडे ने कहा, ”ये मेरे लिए बहुत आश्चर्य की बात है कि मेरे ही कमरे में ऐसा काम हो रहा था. मेरी राजनीति की शुरूआत बेहद ईमानदार रही. पिछले दो साल में मैंने पूरा प्रयास किया है कि मैं ईमानदार रहूं. आज जो हुआ उसे देखकर मुझे दुख भी है और चिंता भी है. मैं इसके खिलाफ जांच करवाऊंगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.”
देश का विदेशी पूंजी भंडार 16.72 करोड़ डॉलर बढ़ा, दे रहा अच्छे सन्देश…
विपक्षियों ने मांगा सीएम से इस्तीफा
मंत्री संदीप सिंह से एबीपी न्यूज ने बात करने की कोशिश की तो वो विदेश में थे जिस वजह से उनका पक्ष नहीं मिल पाया. एबीपी न्यूज़ के खुलासे के राजनीति के गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. घूस कांड सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार पर हमला बोला है और उनसे इस्तीफा भी मांगा है.