स्टार वॉर्स फेम एंड्रयू जैक की कोरोना वायरस से हुई मौत, उनके एजेंट ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी…
कोरोना वायरस का कगहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अबतक कितनों की जान जा चुकी है. इसमें मनोरंजन की दुनिया भी चपेटे में आ गई है और अबतक कितनों की जान जानें की खबरें आ चुकी है. इस कड़ी में स्टार वॉर्स में काम कर चुके एंड्रयू जैक का नाम जुड़ चुका है. एंड्रयू जैक ने कोरोना वायरस की वजह से 75 साल की उम्र में दम तोड़ दिया.
इस बात की जानकारी एंड्रयू जैक के एजेंट ने दी है। एजेंट ने बाताया कि जैक का इलाज Surrey के एक अस्पताल में चल रहा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक जैक के एजेंट ने अपने बयान में कहा है कि, ‘एंड्रयू थेम्स में एक सबसे पुरानी हाउसबोट पर रहते थे। वह आत्मनिर्भर जिंदगी जीते थे और अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे। साथ ही वह एक कमाल के कोच भी थे।’
https://www.instagram.com/p/B-YrwtKnyXS/?utm_source=ig_embed
वहीं इस खबर की पुष्टि करते हुए एंड्रयू जैक की पत्नी गैब्रिएला ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा की है। अपनी पोस्ट में गैब्रिएला ने लिखा है कि, ‘आप लोगों को ये बताते हुए मेरे दिल को बहुत तकलीफ हो रही है कि हमने एक इंसान को आज खो दिया। अब से 48 घंटे पहले जब एंड्रयू को अस्पताल में भर्ती किया गया तो उन्हें लंदन में कोरोना वायरस डायग्नोस किया गया था। आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह तकलीफ में नहीं थे, और बहुत शांति-सुकून के साथ उन्होंने अपने बच्चों के बारे में जानते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया।’ गौरतलब है कि एंड्रयू जैक की पत्नी गैब्रिएला भी ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन पर हैं।