स्टडी के अनुसार; कुत्ते पालना शौकिया नहीं, जीन की वजह से है ! देखे रिपोर्ट …

कुत्ते को इंसानों का सबसे वफादार जानवर माना जाता है. कुछ लोग शौक की वजह से तो कुछ घर की रखवाली के लिए कुत्ते पालते हैं.लेकिन हाल ही में आई एक स्टडी में इस बात का पता चला कि किसी व्यक्त‍ि का कुत्ते को पालना उसकी जेनेटिक मेकअप (अनुवांशिक) से तय होता है. यह बात बहुत ही अजीब है, लेकिन है सच.

हाल ही में साइंटिफिक रिपोर्ट्स नामक पत्रिका में जारी एक स्टडी के मुताबिक जेनेटिक वेरिएशन, कुत्तों के मालिकों में भिन्नता के बारे में बताती हैं.

इस अध्ययन के लिए साइंटिस्ट्स ने स्वीडिश ट्व‍िन रजिस्ट्री से 35,035 जुड़वा पिल्लों की जानकारी जुटाकर कुत्ते के स्वामित्व योग्यता की जांच की.

इस अध्ययन के लेखक और स्वीडन स्थ‍ित यूनिवर्सिटी ऑफ उप्पसाला के प्रोफेसर टव फॉल ने बताया कि कुत्तों के स्वामित्व में इंसानों की जेनेटिक मेकअप का होना आश्चर्यचकित करने वाली बात है.

वहीं ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल के प्रोफेसर कैरी वेस्टगर्थ ने कहा कि इंसानों के जेनेटिक मेकअप की यह खोज बहुत ही महत्वपूर्ण है.कुछ अध्ययनों में कि कुत्ते पालने के स्वास्थ्य लाभ को आंशि‍क रूप से अध्ययन किए गए लोगों के जेनेटिक द्वारा समझाया जा सकता है.

घोड़े की तरह दौड़ने वाली ये महिला, वीडियो हो रहा वायरल !

कुत्ते और अन्य पालतू जानवर आज इंसानों के घरेलू सदस्य से कम नहीं हैं. लेकिन हमारे जीवन और सेहत पर इनका कितना प्रभाव होता है, इसका कोई अंदाजा नहीं है.

विभि‍न्न अध्ययनों और रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया कि कुत्तों के ऑनरशिप के पीछे अनुवांशिकी (जेनेटिक्स) अहम भूमिका निभाती है.

शोधकर्ताओं ने बताया कि अब अगला कदम यह बताना होगा कि कौन से जेनेटिक वेरिएंट, कुत्तों के प्रति लोगों की पसंद और नापसंद को प्रभावित करते हैं, और यह पर्सनैलिटी ट्रेट (व्यक्त‍ित्व लक्षण) और एलर्जी से कैसे जुड़ी है.

 

LIVE TV