अगले कोपा अमेरिका तक अर्जेंटीना के मुख्य कोच रहेंगे स्कालोनी
ब्यूनस आयर्स। लियोनेल स्कालोनी अगले साल होने वाले कोपा अमेरिका टूर्नामेंट तक अर्जेटीना फुटबाल क्लब के मुख्य कोच पद पर बने रहेंगे। देश के शीर्ष फुटबाल अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, स्कालोनी के मार्गदर्शन में खेले गए मैचों में से चार में अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम को जीत मिली है, वहीं उसका एक मैच ड्रॉ रहा और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा।
स्कालोनी को जॉर्ज साम्पोली के स्थान पर अर्जेटीना के मुख्य कोच पद का कार्यभार सौंपा गया था।
हॉकी : भारतीय महिला टीम की स्ट्राइकरों को नए कौशल सिखाएंगे टर्नर
अर्जेटीना फुटबाल महासंघ (एएफए) के अध्यक्ष क्लॉडियो तापिया ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “हमने स्कालोनी के काम को देखा है और एक परिणाम के रूप में हम उन्होंने कोपा अमेरिका तक के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर रहे हैं।”
स्कालोनी के मार्गदर्शन में अर्जेटीना की टीम का विकास हो रहा है और टीम अपनी खोई पहचान हासिल कर रही है। अध्यक्ष तापिया का कहना है कि वह इसी की उम्मीद कर रहे थे।
कोपा अमेरिका का आयोजन अगले साल 14 जून से सात जुलाई तक ब्राजील के पांच शहरों में होगा।