गांगुली ने बालुरघाट में किया अपनी प्रतिमा का अनावरण

सौरभ गांगुलीबालुरघाट| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले में अपनी विशाल कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। दिनाजपुर के बालुरघाट में बिकास मैदान में गांगुली की आठ फुट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है।

विंबलडन : सिलिक पर आसान जीत के साथ फेडरर आठवीं बार बने चैम्पियन

कोलकाता से मालदा होते हुए पदातिक एक्सप्रेस से यहां पहुंचे गांगुली के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में उनके प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा और वे लगातार ‘दादा, दादा’ के नारे लगाते रहे।

प्रतिमा का अनावरण करने के बाद गांगुली ने प्रतिमा के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उनमें से एक तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी की है।

फिर खुला कुंबले चैप्टर, रामचंद्र गुहा ने जमकर की बीसीसीआई की फजीहत

अपने ट्वीट में गांगुली ने लिखा है, “मेरी ही तरह लग रहा है।”

गांगुली की यह प्रतिमा सिलिगुड़ी के मूर्ति शिल्पकार सुशांत पाल ने बनाई है, हालांकि वह व्यक्तिगत तौर पर गांगुली से कभी नहीं मिले।

दक्षिण दिनाजपुर जिला खेल संघ ने गांगुली की यह प्रतिमा स्थापित करवाई है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV