फिर खुला कुंबले चैप्टर, रामचंद्र गुहा ने जमकर की बीसीसीआई की फजीहत

रामचंद्र गुहानई दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) के पूर्व सदस्य रामचंद्र गुहा ने अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और जहीर खान के मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जमकर लताड़ा है। गुहा ने रविवार को ट्वीट कर अपनी नाराजगी जग जाहिर की। गुहा का ट्वीट ठीक उस समय आया जब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण का नाम ऐलान किया।

शास्त्री की पटखनी से चित्त हुए जहीर, बीसीसीआई ने सुनाया फरमान

गुहा ने ट्वीट में कहा कि अनिल कुंबले के साथ शर्मनाक व्यवहार अब जहीर खान और राहुल द्रविड़ के प्रति अपनाए जा रहे लापरवाह रवैये के रूप में नए मुकाम पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कुंबले, द्रविड़ और जहीर इस खेल के महान खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया। वे इस तरह के सार्वजनिक अपमान के हकदार नहीं हैं। मैं तो इससे बिलकुल सहमत नहीं हूं।

बीसीसीआई दे रहा टीम इंडिया का मैनेजर बनने का मौका, ऐसे करें एप्लाई

गौरतलब है कि रवि शास्त्री को टीम इंडिया का हेडकोच बनाने के साथ-साथ बीसीसीआई ने यह घोषणा की थी कि जहीर खान टीम के गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि राहुल द्रविड़ विदेशों दौरों पर बल्लेबाजी कोच होंगे। लेकिन कुछ दिनों बाद बीसीसीआई ने अपनी ही बात से पलटी मारते हुए कहा कि सपोर्ट स्टाफ के मुद्दे पर कोच रवि शास्त्री की इच्छा अनुसार ही कोई नया निर्णय लिया जाएगा।

LIVE TV