सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kasmir) को लेकर अफवाह फैला रहा पाकिस्तान, भारत ने उठाया बड़ा कदम

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में अब हालात भले ही सामान्य हो गए हैं लेकिन पाकिस्तान को ये बात हजम नहीं हो रही हैं. पाकिस्तान ने हर जगह से इसका विरोध करके देख लिया लेकिन कोई फायदा नहीं निकला. किसी भी देश ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ नहीं दिया. अब पाकिस्तान ने कश्मीर के हालात के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है.

Jammu-Kasmir

जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में गलत धारणा बनाने के लिए पाकिस्तान द्वारा चलाए जा रहे एक घटिया व भ्रामक ‘अभियान’ के अंतर्गत सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और तस्वीरें साझा की जा रही हैं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी

महाराष्ट्र साइबर पुलिस के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बृजेश सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कुछ सत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट से उनके समर्थकों को उकसाने के लिए इस तरह के फर्जी चीजें साझा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में भड़काऊ सामग्री भारतीय नाम से बनाए गए कई फर्जी अकाउंट से भी पोस्ट की गई हैं।

अपने ही बुने जाल में फंसते नजर आ रहे डोनाल्ड ट्रंप, ईरान को लेकर दिया ऐसा बयान

उन्होंने कहा, ‘यह पता चला है कि पाकिस्तान में कुछ सत्यापित अकाउंट भी इस तरह की फर्जी खबरें साझा कर रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा चलाए जा रहे एक अभियान के तहत ये भड़काऊ सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं।’

LIVE TV