जमीन से उठकर अब सोशल मीडिया की भी ‘बास’ बनी बहन जी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने रफ़्तार पकड़ ली है। बसपा सुप्रीमो की एक के बाद एक धमाकेदार रैलियों के चलते विरोधियों के माथे पर बल पड़ने लगे हैं। हाल ही में सहारनपुर रैली के दौरान बसपा ने जमीनी स्तर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपना दबदबा दिखाया। गौरतलब है कि, बसपा सुप्रीमो की सहारनपुर रैली के दौरान ही राहुल गाँधी की ‘किसान यात्रा’, आम आदमी पार्टी की ‘पंजाब चुनाव’ के मद्देनजर रैली तथा अमित शाह की गुजरात रैली भी हुई थी। जिसके बावजूद बसपा की रैली ने सोशल मीडिया पर सभी को पछाड़ते हुए भारत में पहले नंबर और विश्व में छठे नंबर पर ट्रेंड किया।

सोशल मीडियाबहुजन समाज पार्टी ने अपने पूरे इतिहास में पहली बार ट्विटर का भरपूर उपयोग किया। हम सभी जानते हैं कि, 2014 में नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया का शानदार इस्तेमाल करते हुए देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी थी। जिसके बाद से देश में किसी भी चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका काफी अहम होने लगी है।

गौरतलब है कि, बसपा की सहारनपुर रैली ने ट्विटर पर सभी पार्टियों के अभी तक के ट्रेंडिंग रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही बसपा सुप्रीमो की सहरानपुर रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। एंट्री के साथ ही बसपा सुप्रीमों ने ट्विटर पर अखिलेश, राहुल और केजरीवाल को पछाड़ा!

बसपा सुप्रीमो की सहारनपुर रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे, साथ ही बसपा रैली के पूरे समय ट्विटर पर भी छाई रही। ट्विटर पर बसपा भारत ने पहले नंबर और पूरे विश्व में छठे नंबर पर ट्रेंड किया। बसपा द्वारा जमीनी स्तर और सोशल मीडिया दोनों ही जगहों पर इस तरह के परफोर्मेंस के बाद विरोधी खेमों में हलचल की स्थिति बन गयी है।

कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, रैली से ज्यादा बसपा का ट्विटर ट्रेंड #MayawatiNextUPCM चर्चा में रहा।

बसपा ने समय की मांग के अनुरूप सोशल मीडिया में कदम रख दिया है। वहीँ सोशल मीडिया के पहली बार इस्तेमाल किये जाने पर बसपा ने जो प्रदर्शन किया है। वो यह दर्शाता है कि, बसपा ने सोशल मीडिया का अपना कार्यक्रम बहुत ही सुनियोजित तरीके, दूरदर्शिता और सूझ-बूझ के साथ चलाया। इस सोशल मीडिया कार्यक्रम के बाद बसपा ने यकीनन विरोधी खेमों में अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया है।

LIVE TV