सोमवार को शेयर बाजार में दिखी मामूली बढ़त , गुरु नानक जयंती पर शेयर बाज़ार बंद…

कारोबारी दुनिया में हाल में मंदी का दौर चल रहा था. देखा जाए तो बड़ी से बड़ी कंपनियां में भी  मंदी  का असर देखने को मिला था. वहीं कुछ कंपनियां बंद भी चुकी हैं.  लेकिन अब  बढ़ते समय के साथ शेयर बाज़ार अब बढ़तेस्तर पर नज़र आ रही हैं.

 

 

खबरों के मुताबिक गुरु नानक जयंती के अवसर पर अवकाश होने के कारण आज मंगलवार को देश के शेयर बाजार एवं कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है. हालांकि कमोडिटी वायदा बाजार में शाम के सत्र में अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी के लिए कारोबार जारी रहेगा.  इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली.

 

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत

 

वहीं सोमवार को सेंसेक्स 21.47 अंकों की तेजी के साथ 40,345.08 पर और निफ्टी 4.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,913.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,417.44 के ऊपरी और 40,150.97 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी 28.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,879.20 पर खुला और 5.30 अंकों या 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,913.45 पर बंद हुआ.

दरअसल दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,932.65 के ऊपरी स्तर और 11,853.95 के निचले स्तर को छुआ. सोमवार के कारोबार में यस बैंक (5.80 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.68 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.53 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.50 फीसदी) व एक्सिस बैंक (1.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

जहां सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में  हीरो मोटो कॉर्प (2.00 फीसदी), वीईडीएल (1.90 फीसदी), टीसीएस (1.42 फीसदी) व रिलायंस (1.21 फीसदी) व एशियन पेंट (1.16 फीसदी) शामिल थे.

LIVE TV