कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत

Reporter-anil tiwari

सिद्धार्थनगर – सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र स्थित बानगंगा नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों बच्चे बगुलहवा गांव के रहने वाले है।

जिनका नाम मोनू कसौधन व विशाल कसौधन बताया जा रहा है। दोनों बच्चे आपस मे चचेरे भाई थे। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी संख्या में लोग बाणगंगा नदी में नहाने के लिए आते है।

इसी क्रम में आज यह दोनों बच्चे भी सुबह हेडवा पुल के पास नदी में नहाने लगे।और गहराई में चले गए और डूबने से इनकी मौत हो गई।

वहां नहा रहे अन्य लोगो ने बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें वह बचा नही सके।दोनों को गंभीर अवस्था मे नदी से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर मौजूद है।और कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है। मौके पर पहुचे तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुबह के चार बजे से वह घाट पर ही थे।

यूपी में खनन घोटाले मामले में बढ़ा सकती हैं अखिलेश यादव की मुश्किलें, 11 अफसर नपे

बार-बार लाउडस्पीकर से गहरे पानी मे न जाने की चेतावनी दी जा रही थी। लेकिन दो बच्चे पानी मे चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। इस दुख की घड़ी में हम सब परिवार के साथ है।

LIVE TV