जब गूंजेगी आवाज तो बॉडी शेक करने को हो जाएंगे मजबूर, ये है सोनी शेक-एक्स स्पीकर्स

सोनी स्पीकर्सनई दिल्ली। अपने होम एंटरटेनमेंट ऑडियो सिस्टम पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए सोनी इंडिया ने बुधवार को ‘एमएचसी-वी11’ और ‘शेक-एक्स30डी’ स्पीकर्स लांच किए। ‘एमएचसी-वी11’ 20 अगस्त से 19,990 रुपये कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि ‘शेक-एक्स30डी’ सोनी स्पीकर्स 24 अगस्त से 50,990 रुपये की कीमत में मिलेगा।

सैमसंग ने लांच किए अनोखी खूबियों वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स और हेडसेट्स

इन ऑडियो स्पीकर्स में बिल्ट-इन एफएम रेडियो के अलावा ब्लूटूथ, नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) और यूएसबी पोर्ट के माध्यम से कनेक्टिविटी का विकल्प भी उपलब्ध है।

आईफोन 8 से एप्पल बनेगी दुनिया की पहली 1000 अरब डॉलर की कंपनी

इन स्पीकर्स में कराओके या डीजे प्रभाव भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इनमें दो लोगों के साथ-साथ गाने के लिए दो माइक इनपुट दिए गए हैं। ‘शेक-एक्स30डी’ में चार अलग-अलग पार्टी इफेक्ट्स दिए गए हैं।

इन डिवाइस में क्लब की तरह अनुभव कराने के लिए ‘एलईडी स्पीकर लाइट’ भी दिए गए हैं।

LIVE TV