सोनिया गाँधी ने अमेठी को जारी किया ऐसा पत्र, जिसे पढ़कर हर तरफ हुआ बवाल

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली

2019 के हुए लोकसभा चुनाव में जिस तरह बीजेपी को प्रचंड चीत मिली वही कांग्रेस को यूपी में सिर्फ एक ही सीट पर जीत हासिल हुई वह है रायबरेली। यही नही ख़ुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मोदी लहर में अपनी अमेठी सीट नही बचा सके।

सोनिया गांधी भले ही रायबरेली से जीत हासिल की हो पर उनकी जीत का अंतर पिछली बार की अपेक्षा   लगभग ढाई लाख वोट  कम रहा। जीत के बाद सोनिया गांधी ने दिल्ली में बैठकर एक पत्र रायबरेली वासियो को जारी किया और उसमे रायबरेली की जनता के साथ साथ सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं का आभार जताया। पर अब इस पत्र को लेकर बीजेपी ने राजनीति शुरू कर दी है।

सोनिया का पत्र

इस पत्र को गौर से देखिए यह पत्र रायबरेली कि सांसद सोनिया गांधी ने अपनी जीत के बाद 24 मई को जारी किया और उसमे रायबरेली की जनता के साथ साथ सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं का पत्र के माध्यम से आभार जताया।

यह पत्र इस समय शोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जहां रायबरेली के मतदाता की पत्र को देख कर अपने आपको ठगा महशुश कर रहे है. वही बीजेपी नेताओ न इस पर राजनीति शुरू कर दी है और कह रहे है कि जीत के बाद सोनिया गांधी को रायबरेली आकर जनता का आभार व्यक्त करना चाहिए पर जब वह बीते 5 सालों में सिर्फ 5 बार रायबरेली आई थी.

तो उसका ही नतीजा था कि इस बार उनकी जीत एक प्रकार से करारी हार ही होकर रह गई। अमेठी में जिस तरह अपने कार्यकर्ता की मौत पर खुद वहां की सांसद स्मृति ईरानी अमेठी पहुँची और मृतक के शव को कंधा दिया इससे सोनिया गांधी को सीख लेनी चाहिए।

करोड़ो रुपये का कर्जा लेकर देश से निकल रहे थे नरेश गोयल, पत्नी संग फ्लाइट से हुए गिरफ्तार…

वही जब इस पूरे मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की माने तो विरोधी हमेशा कटाक्षय की करते रहते है। जो लोग कटाक्षय कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हु की सोनिया गांधी इसलिए पत्र के माध्यम से रायबरेली की जनता का आभार जताया क्योकि सूरत में जिस तरह 12 छात्रो की मौत हुई है उसमें हम लोग खुशी नही मना सकते। ये सब काम विरोधियो का ही है मौतों पर ये लोग जश्न मनाते है।

LIVE TV