इन स्टार कपल ने तकनीकी का नहीं लिया सहारा, आज भी हैं बेऔलाद

 बॉलीवुड कपल पैरेंट्स नहींमुंबई : बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं, जो सेरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने हैं. इन जोड़ों ने अपने सपने को पूरा किया है. वहीं कई ऐसे कपल भी हैं जो शादी के कई साल बाद भी माँ-बाप नहीं बने और न ही उन्होंने सेरोगेसी या बच्चे ही गोद लिए. हाल ही में करण जौहर भी सेरोगेसी से दो बच्चों के पिता बने हैं. इन बच्चों के नाम यश और रूही हैं. ये बॉलीवुड कपल पैरेंट्स नहीं बने हैं.

यह भी पढ़ें; सोफिया की पवित्र शादी में शामिल होंगे महादेव और बुद्ध!

बॉलीवुड कपल पैरेंट्स नहीं बने पैरेंट्स

विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर

विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से साल 2012 में शादी की थी. यह विद्या की पहली और सिद्धार्थ की तीसरी शादी थी. शादी के कई साल हो गए हैं. लेकिन विद्या ने अभी तक खुशखबरी नहीं सुनाई है.

सलीम खान और हेलन

सलमान खान के पिता सलीम खान ने हेलन से साल 1981 में शादी की थी. हेलन, सलीम की दूसरी पत्नी हैं. इनकी शादी को 36 साल हो चुके हैं. सलीम चार बच्चों के पिता और शादीशुदा थे जब उन्होंने ने हेलन से शादी की थी. हेलन और सलीम ने अर्पिता को गोद लिया है.

अनुपम खेर और किरण खेर

अनुपम और किरण की शादी को 31 साल हो गए है.  लेकिन उनकी अपनी कोई औलाद नहीं है. किरण के पहले पति गौतम बैरी से किरण को एक बेटा है, जिसका नाम सिकंदर किरण है.

जावेद अख्तर और शबाना आजमी

जावेद और शबाना की शादी को 33 साल हो गए हैं.  लेकिन इनकी अपनी कोई औलाद नहीं है. जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी से दो बच्चे हैं, जिनके नाम जोया और फरहान अख्तर हैं.

दिलीप कुमार और सायरा बानो

दिलीप और सायरा की शादी को लंबा अरसा हो चुका है. इनकी शादी को 51 साल बीत चुके हैं. दोनों का कोई बच्चा नहीं है. एक बार सायरा प्रेगनेंट हुई थीं. लेकिन ब्लडप्रेशर की समस्या की वजह से दोनों ने अपना बच्चा खो दिया. इस बात का जिक्र दिलीप ने अपनी बायोग्राफी ‘Dilip Kumar: The Substance And The Shadow’ में किया है.

LIVE TV