सोनभद्र में भी ठंड से बेहाल नौनिहाल, परिषदीय विद्यालयों में नहीं बंट सके स्वेटर

REPORT:-RAVI PANDEY/SONBHADRA

सोनभद्र – सूबे का सबसे आखिरी जिला जिसकी सीमा चार राज्यों से लगती है, यहां शासन की योजना का आलम यह है कि इस गुलाबी ठंड में परिषदीय विद्यालय के बच्चो को 30 नवम्बर तक स्वेटर वितरित किया जाना था लेकिन आजतक वितरण नही हो सका है।

अभी तक जिले में घोरावल ब्लाक के तीन न्याय पंचायत सिरसिया ठकुराई , शाहगंज और जमगांव में  77 प्राथमिक विद्यालयों पर 6970 बच्चो में स्वेटर वितरण किया गया है।

परिषदीय विद्यालयों में नहीं बंटे स्वेटर

इस मामले पर जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

मौखिक रूप से जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि स्वेटर वितरण के लिए तीन फर्मो ने निविदा डाली थी.

बिग बॉस 13 ! सिद्धार्थ हुए  घर से बहार , घरवालों ने चली तगड़ी चाल…

जिसमे दो को नामित किया गया था लेकिन 30 नवम्बर तक वितरण नही किया।

जिस पर पुनः उन्ही फर्मो को बगैर निविदा के ही 15 दिन के अंदर वितरण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

LIVE TV