
टीवी का रियाल्टी शो बिग बॉस शो में अगर हलचल न हो तो ये शो चल ही नहीं सकता हैं। वहीं देखा जाए तो जब से ये शो बिग बॉस कि शुरुआत हुई थी तब से इस शो में काफ़ी धमाल देखने को मिले है। लेकिन इस बार बिग बॉस 13 में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है।
खबरों कि माने तो सोशल मीडिया पर चार दिसम्बर को दिनभर एक नया ट्रेंड चलता रहा #StayStrongSidharth । वहीं लेकिन इसी बीच शो से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसने सारे प्रतिभागियों को हिला कर रख दिया है।
अवैध शराब का गोरख धंधा पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, इतने रुपए की शराब बरामद
वहीं चार दिसंबर को ‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद एक प्रोमो दिखाया गया था। इस प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा था ‘बिग बॉस’ ने पारस छाबड़ा को घर से बेघर कर दिया।
दरअसल बिग बॉस’ का पूरा खेल पलट जाएगा। वहीं सिद्धार्थ के बाहर जाने से सबसे बड़ा झटका शहनाज कौर गिल को लगेगा।शो खत्म होने के बाद चार दिसंबर के प्रोमो में भी दिखाया गया था कि शहनाज रो रही होती हैं। तभी आसिम उनसे बात करने आते हैं और वो कहती हैं कि उन्हें सही में उससे प्यार है।
अगर सिद्धार्थ के शो के जाने की बात कंफर्म होती हैं तो इसका सही मतलब यह हो सकता है कि शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में डूब चुकी हैं। शो में शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी हैं। वह उनकी हर चीज का ध्यान रखती हैं यहां तक कि बेड भी शेयर करती हैं।