सैम पित्रोदा को राहुल ने लगाई फटकार, कहा अपने बयान पर मांगे माफी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 1984 के सिख दंगों पर सैम पित्रोदा ने जो कुछ भी कहा है, वो बिल्कुल गलत है। राहुल गांधी पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। इसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

सैम पित्रोदा को राहुल

राहुल ने बताया कि मैंने उन्हें फोन किया था और कहा था कि उन्होंने जो कुछ बोला है, वो सरासर गलत है। उन्हें ऐसा बोलने पर शर्म आनी चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में पंजाब का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। राहुल गांधी पहली बार प्रदेश में कांग्रेस के लिए रैली कर रहे हैं। फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस से अमर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार की बात करते हैं तो मैंने कहा कि आओ आमने-सामने बैठ कर एक बार डिबेट करते हैं।

आप जहां चाहो वहीं डिबेट के लिए तैयार हैं चाहे वह रेस कोर्स रोड हो, चाहे लोगों में या किसानों में जहां भी चाहो वहीं डिबेट होगी। आप जितना चाहे बोल लेना पर मुझे सिर्फ 15 मिनट दे देना।

प्रियंका के मध्य प्रदेश में हुए रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
मैं गारंटी देता हूं कि इसके बाद मोदी लोगों को अपना चेहरा नहीं दिखा सकेंगे लेकिन मोदी डिबेट नहीं करेंगे क्योंकि चौकीदार डरता है। उन्होंने कहा कि चौकीदार इतना डर गया है कि वह टेलिप्रॉम्प्टर पर पढ़कर भाषण देता है।
उसके भाषण के दौरान दो टेलिप्रॉम्प्टर लगते हैं कि एक पर उनका भाषण चलता है और दूसरे पर लिखा होता है कि किसानों की बात न करना, नौजवानों की बात न करना, लोग गुस्से में है, रोजगार की बातें न करना।
LIVE TV