प्रियंका के मध्य प्रदेश में हुए रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

लोकसभा चुनाव 2019 का सियासी घमासान अब अपने अंत की ओर है। सातवे चरण के मतदान के लिए जोर आजमाइश और तेज हो गई है। प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थीं।
उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद वह रतलाम और फिर इंदौर पहुंचीं और रोड शो किया। इंदौर में रैली से पहले उन्होंने यहां अपनी दादी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रियंका रोड शो
चार किलोमीटर लंबा रोड शो
राजमोहल्ला से राजबाड़ा तक लगभग 4 किलोमीटर के रास्ते पर निकले रोड शो में हजारों समर्थक उपस्थित थे। प्रियंका गांधी ने राजमोहल्ला पर स्थित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो को प्रारंभ किया।
यह रोड शो मालगंज, नरसिंह बाजार, बंबई बाजार, गुरुद्वारा होते हुए लगभग 2 घंटे बाद राजवाड़ा पहुंचकर समाप्त हुआ। राजवाड़ा में प्रियंका ने अपने छोटे भाषण में भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

राजबाड़ा पर प्रियंका ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नेेता से आप पूछिए कि उन्होंने अपाके लिए किया क्या है। जो आज बड़े बड़े वादे आपसे कर रहे हैं उनके घमंड को तोड़ दीजिए, उन्हें सबक सिखाइए, बहुत हो चुकी उनकी मनमानी, पिछले 5 साल से परेशान कर रखा है उन्होंने। अपने आप को तपस्वी कहने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबक सिखाना है। वह गाड़ी से उतरकर लोगों से मिलीं।

बंगाल में भाजपा अध्यक्ष का ‘निजी सहायक’ 1 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार

एयरपोर्ट से राजमोहल्ला जाते समय प्रियंका गांधी ने रामचंद्र नगर चौराहे पर अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई और वहां खड़े लोगों से मिलने जा पहुंचीं। वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाए, उनका हालचाल पूछा और गाड़ी में बैठ रोड शो के लिए रवाना हो गईं।

LIVE TV